Manjari Corner
Manjari wins the 'Excellence in CSR and sustainability award for women empowerment, at the 10th National CSR Leadership Congress & Awards. कृषि विज्ञान केंद्र नौगांव जिला छतरपुर में उद्यमियों के सशक्तिकरण और उद्यमिता विकास कार्यक्रम का हुआ आयोजन. Discussion with Sakhi Members and CSR Team to take up joint livelihood activity. जावर में रखा गया बकरी पालन प्रशिक्षण हेतु जागरूकता कार्यक्रम, 50 महिलाओं ने भाग लेकर प्रशिक्षण के बारे में ली जानकारी. Chittaurgarh: Two-day training program for 'Digital Sakhi' under the WCCI project marks successful completion. बाल-विवाह को लेकर महिलाओं के साथ सखी चौपाल का आयोजन, कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रंस फाउंडेशन और मंजरी फाउंडेशन के सहयोग से - हिंदुस्तान एक्सप्रेस. ललितपुर के मढ़ाबरा ब्लॉक में वितरित किया गया बांस हेंडीक्राफ्ट टूल किट. Manjari's efforts to build farm ponds bearing results in Bundelkhand. धौलपुर मंजरी फाउंडेशन के सोने का गुर्जा रोड, सरमथुरा स्थित जीआरसी (Goat Resource Center) में बकरी किसान बिना किसी बिचौलिये के कभी भी बकरी बेच और खरीद सकते है, यही नहीं गोट रिसोर्स सेंटर में आप अपनी बीमार बकरी के लिए चिकित्सक की सलाह और जरूरी टीकाकरण भी करवा सकते हैं. दरीबा लोकेशन के नारी एकता ग्राम संग़ठन की मासिक बैठक की गई जिसमें ग्राम संग़ठन के सदस्यों के द्वारा समूहों को सेफ्टी ट्रेनिंग दी गई.
Contact Us

Get In Touch With Us

If you have any questions or enquiries please feel free to contact us alternatively you can complete our online enquiry form located below and we will get back to you as soon as possible.